YRKKH फेम दद्दाजी तंगी से जूझ रहे हैं: हालात नहीं सुधरे तो घर गिरवी रखना पड़ेगा, बोले- ना काम है और ना पैसा है Headlines Today Headlines Today News
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दद्दाजी यानी संजय गांधी इन दिनों तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं। नौबत ये आ गई है कि दोस्तों से उधार मांग कर घर का किराया भरना पड़ रहा है।
संजय का कहना है कि उनके पास कोई काम भी नहीं है। वे कई दिनों से काम की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।
रनिंग शो से निकाल दिया गया, मेकर्स ने बताया भी नहीं
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में संजय ने कहा- एक कलाकार का जीवन ऐसा ही होता है। जब वे काम कर रहे होते हैं, तो सब कुछ बेहतर होता है। लेकिन जब कोई काम नहीं होता तो अचानक से सब खत्म हो जाता है।
मैं एक रनिंग शो का हिस्सा था, इसके बावजूद आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। जब मैं स्टार प्लस के शो झनक का हिस्सा बना था, तब मुझे बताया गया कि मैं शुरुआत से लगभग 20 दिनों तक शूटिंग करूंगा। उसके बाद दो महीने का ब्रेक रहेगा, जिसके बाद कहानी में मेरा मेजर रोल होगा।
हालांकि अब नौ महीने बीत गए हैं, मैंने बस 20 दिनों की शूटिंग की है। तब से दोबारा शूटिंग के लिए नहीं बुलाया गया। अगर मेकर्स को मेरी जरूरत नहीं थी, तो मुझे बताना तो चाहिए था। मैं किसी दूसरी जगह काम के लिए कोशिश करता।
‘दोस्तों से उधारी लेना पड़ रहा है, घर को गिरवी रखने की नौबत आ गई है’
संजय ने आर्थिक तंगी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- इस शहर में रहने के लिए मुझे पैसे की सख्त जरूरत है। इस समय मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। कई एक्टर्स ने कोविड महामारी के दौरान संघर्ष किया है। उस वक्त मेरी भी पूरी सेविंग्स खत्म हो गई थीं।
मैं अंधेरी के एक किराए के घर में रहता हूं। अपना किराया चुकाने के लिए दोस्तों से उधार ले रहा हूं। मैं मीरा रोड स्थित अपने घर को गिरवी रखने की कगार पर हूं। पैसों की सख्त जरूरत है।
मैंने कुछ समय पहले शो झनक छोड़ दिया है। नए प्रोजेक्ट मिलने की जद्दोजहद कर रहा हूं। उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अच्छा होगा।