WWDC Event 2024 Apple and OpenAI Partnership Elon Musk Declares ban on devices in his companies | Apple और OpenAI की पार्टनरशिप एलन मस्क को नहीं आई रास! बोले

Elon Musk declares ban on Apple devices in his companies: टेस्ला सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क ने एप्पल और चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की पार्टनरशिप के बाद बड़ी  घोषणा की है. दरअसल, मस्क ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया और दोनों की साझेदारी को लेकर नाराजगी जताई. इतना ही नहीं मस्क ने यहां तक कह दिया है कि उनकी कंपनी में काम करने वाले लोगों के एप्पल डिवाइस को वो बैन कर देंगे. 

एलन मस्क ने किया पोस्ट

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा एप्पल डिवाइस के साथ चैटजीपीटी का इस्तेमाल सिक्योरिटी से जुड़ा मुद्दा है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अगर एपल OS लेवल पर ओपनएआई को इंटीग्रेट करता है तो एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल मेरी कंपनी में पूरी तरह बैन कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही दूसरी पोस्ट में मस्क ने कहा कि मेरी कंपनी में विजिट करने वाले विजिटर्स को भी अपने एप्पल डिवाइस दरवाजे पर छोड़कर आने होंगे. इन डिवाइस की दरवाजे पर चेकिंग होगी और बाहर ही एक पिंजरे में रख दिया जायेगा. 

‘एप्पल इतना स्मार्ट नहीं…’

एप्पल को लेकर मस्क ने कहा कि एप्पल इतना स्मार्ट नहीं है कि खुद का एआई बना सके और वह ओपनएआई को लेकर एन्श्योर कर रहा है कि यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं होगा. इसके साथ ही मस्क का कहना है कि एप्पल को खुद भी इस बात का पता नहीं है कि अगर एक बार ओपनएआई के हाथ में यूजर के डेटा का कंट्रोल आ जाए तो क्या होगा. 

यह भी पढ़ें:-

Free Fire Max Redeem Codes Today: आ गए 11 जून के रिडीम कोड्स, फ्री रिवॉर्ड्स के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस 



Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button