Weather Update: दिल्ली-यूपी में बरसेगी आग? लगातार चढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
Headlines Today News,
Delhi NCR weather today: मौसम विभाग (IMD) के डाटा के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री यानी सामान्य से एक डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा. हालांकि राजधानी के चुनिंदा इलाकों में ये 42 और 43 डिग्री के भी पार चला गया. नजफगढ़ और पीतमपुरा जैसे इलाकों में अधिकतम पारा 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ. आर्द्रता का स्तर 77 से 21 फीसदी तक रहा. मौसम विज्ञानियों के ताजा अलर्ट के मुताबिक 15 मई यानी आज से तेज गर्म हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. हालांकि ये लू तो नहीं होगी, लेकिन लू जैसी महसूस होगी.
पूरे हफ्ते राहत नहीं
15 से 19 मई के बीच अधिकतम तापमान 42 से 44 और न्यूनतम 27 से 30 डिग्री रहेगा. यानी इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक ही रहेगा. शुक्रवार तक ओवरआल पारा 43 डिग्री के पास जा सकता है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. जिससे लू जैसे हालात महसूस हो सकते हैं.