Viral Video: तितली की जगह आ गया सूखा पत्ता, लगा की जादू है कोई, सच्चाई जानकर बोले लोग, ‘भगवान है!’
Headlines Today News,
कहते हैं अगर आपको अद्भुत नजारे देखने हों को प्रकृति की ओर जाइए. ऐसा ही अनोखी और हैरान कर देने वाली काबिलयतों के बारे में भी कहा जाता है. प्रकृति में ऐसा जीवों की भरमार है, जिनकी आकार रंग सहित कुछ बातें बहुत ही ज्यादा हैरान कर देती हैं. ऐसा ही उन जीवों के साथ होता है जिनमें प्रकृति ने छिपने या धोखा देने की बेमिसाल क्षमता दी है. कम लोग जानते हैं कि ऐसे जीवों में कुछ तितलियां भी शामिल है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं जिसमें एक तितली बहुत ही ज्यादा चौंकाते हुए खुद को छिपाने की काबिलियत दिखा रही है.
इस छोटी से वीडियो क्लिप में में पहले एक रंगबिरंगी नीले रंग की तितली दिखाई देती है. लेकिन हैरानी तब होती है जब वह अचानक ही अपने पंख बंद कर लेती है. ऐसा करते ही अचानक ही उसका रूप रंग ही बदल जाता है और उसकी जगह एक सूखा पत्ता दिखाई देने लगता है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “तितली अपने आश्चर्यजनक रंगों और जटिल पैटर्न से हमें मोहित करती हैं, साथ ही प्रकृति में अपनी यकीन ना किए जा सकने वाली धोखा देने की क्षमताओं का प्रदर्शन भी करती हैं. इन पंखों वाले अजूबों की दुनिया में गोता लगाएं और उनकी सुंदरता और ढलने के कौशल का जादू खोजें.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:35 IST