Video Watch: कैच ऑफ द टूर्नामेंट…, रमनदीप सिंह ने लिया सुपर कैच, स्टार्क से लेकर केएल राहुल तक रह गए हैरान

Headlines Today News,

Ramandeep Singh Video: आईपीएल के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का आमना-सामना हुआ. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए. उसके लिए सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए. इसके बाद जब लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो रमनदीप सिंह ने एक शानदार कैच लिया.

रमनदीप ने किया हैरान

लखनऊ के ओपनर अर्शिन कुलकर्णी दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. मिचेल स्टार्क की गेंद को वह सही से खेल नहीं पाए. गेंद हवा में चली गई. ऐसा लग रहा था कि कोई भी फील्डर उसे नहीं पकड़ पाएगा. अर्शिन और उनके कप्तान केएल राहुल इसे लेकर निश्चिंत थे. कोलकाता के फील्डर गेंद के पीछे दौड़ रहे थे तभी रमनदीप सिंह ने सबको पछाड़ते हुए गेंद को लपक लिया. उनके कैच ने सबको हैरान कर लिया.

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ दिया धोनी का धांसू रिकॉर्ड

18 मीटर दौड़कर लिया कैच

रमनदीप ने करीब 18 मीटर दौड़ते हुए शानदार कैच लिया. उनके कैच को देखकर गेंदबाज मिचेल स्टार्क और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैरान रह गए. अर्शिन को भी कुछ देर के लिए इस पर विश्वास नहीं हुआ. कोलकाता के खिलाड़ी रमनदीप के पास जाकर जश्न मनाने लगे. अर्शिन को पवेलियन लौटना पड़ा. वह 7 गेंद पर 9 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए.

 

 

ये भी पढ़ें: IPL में महेंद्र सिंह धोनी के नाम जुड़ा यह अजीब रिकॉर्ड

पठान ने की तारीफ

रमनदीप के कैच को देखकर हिंदी कमेंट्री कर रहे इरफान पठान भी खुश हो गए. उनके एक साथी कमेंटेटर ने कहा कि यह एक शानदार कैच है तो इरफान पठान ने उनकी बातों को काटते हुए कहा, ”यह सिर्फ शानदार कैच नहीं बल्कि कैच ऑफ द टूर्नामेंट है.” पठान ने रमनदीप की जमकर तारीफ की. अर्शिन के बाद केएल राहुल पवेलियन लौटे. उनका कैच भी रमनदीप सिंह ने ही लिया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button