VIDEO: जंगल में घूम रहा था शख्स, अचानक नजर आया गड्ढा, हिम्मत कर के घुसा अंदर, दिख गई ‘दूसरी दुनिया’!

Headlines Today News,

कहते हैं, कई बार इंसान भटकने के बाद ही सही रास्ते पर पहुंचता है. ये बात सही है या गलत, आप बेहतर जानते होंगे. पर हाल ही में एक व्यक्ति ने अंजान रास्ते पर जाकर जो नजारा देखा, उसे देखकर तो ये बात पूरी तरह सही लगती है. ये शख्स जंगल में घूम रहा था, अचानक उसे एक गड्ढा (Hole in forest another world viral video) नजर आया. वो उसके अंदर जैसे ही गया, उसे ऐसा नजारा देखने को मिला, जो किसी दूसरी दुनिया के जैसा लग रहा था. उसने इस जगह का वीडियो भी बना लिया और अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @lowrange_outdoors पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में शख्स बोलते सुनाई दे रहा है कि उसे धरती में ये छेद (Underground waterfall viral video) नजर आया है. उसके बाद वो और एक अन्य व्यक्ति रस्सी डालकर अंदर जाते हैं. जैसे अंदर वो लोग अंदर घुसते हैं, उन्हें बड़ा ही अजीब नजारा देखने को मिलता है. अंदर पूरा का पूरा पानी का झरना बह रहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button