UP Yogi government build a very special state guest house in Ayodhya and Prayagraj ANN

Ayodhya Prayagraj Special Guest House: उत्तर प्रदेश में दो नए अतिथि गृह बनने जा रहे हैं, राज्य सरकार एक धर्मनगरी अयोध्या और एक अतिथि गृह तीर्थराज प्रयाग में अतिथि गृहों के निर्माण कराने जा रही है. आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा आदि के संबंध में प्रस्तुतिकरण का देखा.

उत्तर प्रदेश के राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है. इनके अयोध्या में आने के दौरान ,इनके ठहरने के लिए सुरक्षा व सुविधा के उत्कृष्ट मानकों के साथ गेस्ट हाउस की आवश्यकता है.

इसी प्रकार प्रयागराज में भी अलग अलग वीआईपी लोगों के आने जाने के लिए वहां बेहतर सुविधा और आतिथ्य के लिए एक सभी सुविधाओं से युक्त अतिथि गृह बनाया जाना आवश्यक है. इसके लिए प्रक्रिया जल्द से जल्द  शुरू की जाए. अयोध्या में प्रस्तावित अतिथि गृह के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की भूमि अतिथि गृह के लिए उपयुक्त होगी. यहां करीब साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्र में अतिथि गृह बनाया जा सकता है.

सीएम योगी ने कहा कि भवन की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए. भवन की ऊंचाई तय करते समय इसका ध्यान रखें कि किसी भी दशा में यह श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर से ऊंचा न हो. वहीं, प्रयागराज में बनने वाला अतिथि गृह लगभग 10300 वर्ग मीटर एरिया में प्रस्तावित अतिथि गृह महर्षि दयानंद मार्ग पर होगा. यहां कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, कैंटीन आदि की उपलब्धता होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों को आगमन को ध्यान में रखते हुए दोनों अतिथि गृहों में पार्किंग की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अतिथि गृहों में ओडीओपी ब्लॉक भी हो ताकि यहां आने जाने वाले लोग प्रदेश की अलग अलग शिल्पकला से भी परिचित हो सकें.

आगरा में कारपेट कारोबारी के घर में लगी भीषण आग, दर्दनाक हादसे में जिंदा जला बेटा

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button