UP के CM योगी आदित्यनाथ चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस पर हुए हमलावर, बोले- Congress के समय आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी

Headlines Today News,

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा दौरे पर रहे. चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में योगी आदित्यनाथ की ओर से एक किलोमीटर लंबा रोड़ शो निकाला गया.

योगी आदित्यनाथ जिन्हें बुल्डोजर बाबा के नाम से भी जाता है, उनकी एक झलक पाने को लोग जबरदस्त तरीके से उत्साहित नज़र आए. कार्यक्रम के समापन के दौर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार का सफल लक्ष्य हासिल होने जा रहा है.

वहीं कांग्रेस जुबानी हमलावर होते हुए पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की साम्प्रदायिक और जातिवादी सोच के कारण प्रदेश पहले ही भारी नुकसान सह चुका है. योगी ने कहा कि कांग्रेस देश की सुरक्षा और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के समय में आतंकवादियों को बिरियानी खिलाई जाती थी.

राम के लिए कहा जाता था कि राम पैदा ही नहीं हुए. हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था. योगी ने कहा कि जो हमारी आस्था को सम्मान नही कर सकते, राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ नही कर सकते, हमारी विकास की यात्रा में हमारे साथ सहभागी नही बन सकते. उन्हें सत्ता में आने का कोई अधिकार नही होना चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने इस लोकसभा चुनाव में फिर से चित्तौड़गढ़ सांसद प्रत्याशी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की.

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button