Trending Quiz : मौत के बाद इंसान का दिमाग कितने समय तक जिंदा रहता है?

Headlines Today News,

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में  लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे. 

सवाल 1 –  मौत के बाद इंसान का दिमाग कितने समय तक जिंदा रहता है?
जवाब 1 –  बिग थिंक (bigthink.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, हृदय गति रुकने के लगभग छह मिनट बाद, मस्तिष्क अनिवार्य रूप से मर जाता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

(https://bigthink.com/neuropsych/how-long-are-we-conscious-after-death/)

सवाल 2 – कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब 2 – दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.

सवाल 3 – भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 3 – भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है.  

सवाल 4 – मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है? 
जवाब 4 – मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.  

सवाल 5 – किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 5 – पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.

सवाल 6 – बताएं वह क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं.

सवाल 7 – भारत की सबसे ज्यादा मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है?
जवाब 7 – भारत में कोसी नहीं ही वो एकमात्र ऐसी नदी है, जो सबसे ज्यादा बार अपना मार्ग बदलती है.

सवाल 8 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर विश्व का सबसे सुरक्षित देश कौन सा है?
जवाब 8 – बता दें कि दुनिया का सबसे सुरक्षित देश आइसलैंड है. इस देश की कोई आर्मी भी नहीं है.

सवाल 9 – बताएं आखिर दिल्ली से पहले भारत की राजधानी क्या थी?
जवाब 9 – बता दें कि दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी. 

सवाल 10 – क्या आप जानते हैं कि आखिर वह कौन सा देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है?
जवाब 10 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूटान वो देश है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.

Disclaimer-

‘ज़ी राजस्थान’ इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button