Trending Quiz : भारत के कौन से राज्य में सबसे कम मुस्लिम रहते हैं?
Headlines Today News,
General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 – भारत के कौन से राज्य में सबसे कम मुस्लिम रहते हैं?
जवाब 1 – बता दें, कि सबसे कम मुस्लिम आबादी सिक्किम में है, जहां 1.6 प्रतिशत मुस्लिम धर्म के लोग रहते हैं.
सवाल 2 – पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 2 – पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 3 – दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है?
जवाब 3 – दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.
सवाल 4 – भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 4 – भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.
सवाल 5 – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब 5 – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 6 – ऐसा कौन सा शहर है जो 3 भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 6 – वो है अहमदाबाद. अगर आप गौर करें तो इसमें तीनों भाषाओं के शब्द सम्मिलित हैं. अहम शब्द संस्कृत का है, दा शब्द अंग्रेजी का है और बाद शब्द हिन्दी का है.
सवाल 7 – किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 7 – सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
सवाल 8 – किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 8 – समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.
सवाल 9 – किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब 9 – मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं.
Disclaimer-
‘ज़ी राजस्थान’ इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.