Trending Quiz : भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन-सी है?

Headlines Today News,

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 –  भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन-सी है?
जवाब 1 –  कुतुब मीनार को भारत की सबसे ऊंची मीनार कहा जाता है.

सवाल 2 – कौन सी नदी उल्टी बहती है?
जवाब 2 – नर्मदा नदी उल्टी बहती है. देश की अधिकतर नदियां वेस्ट टू ईस्ट बहती हैं जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है और अरब सागर में गिरती है.

सवाल 3 – भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब 3 – भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल का नाम है अग्नि-5.

सवाल 4 – वह कौन है, जिसकी 4 टांगे होती है पर वह चल नहीं सकता?
जवाब 4 – टेबल और कुर्सी वो चीज हैं, जिसकी 4 टांगे हैं पर वे चल नहीं सकते.

सवाल 5 – ऐसी कौन सी चीज है, जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती घर में है?
जवाब 5 – दरअसल, नमक वो एकमात्र ऐसी चीज है, जो पैदा समुद्र में होता है लेकिन रहता घर में है.

सवाल 6 – वो कौन सा जीव है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता?
जवाब 6 – बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि मेंढक (Frog) है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता है. 

सवाल 7 – भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
जवाब 7 – सरस्वती नदी जमीन के नीचे बहती है.

सवाल 8 – भारत की प्रमुख नदियों के क्या नाम हैं?
जवाब 8 – सिंधु, ब्रह्मपुत्र, गंगा, गोदावरी, नर्मदा और कृष्णा भारत की प्रमुख नदिया हैं.

सवाल 9 – गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब 9 – गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री से होता है.

Disclaimer-

‘ज़ी राजस्थान’ इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button