Trending Quiz : दुनिया का कौन-सा समुद्र सबसे ज्यादा गहरा है?

Headlines Today News,

General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

सवाल 1 –  दुनिया का कौन-सा समुद्र सबसे ज्यादा गहरा है?
जवाब 1 –  जानकारी के अनुसार, प्रशांत महासागर की कितनी गहराई 14020 फीट है, यानि यह 4,820 मीटर गहरा है. 

सवाल 2 – भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 – डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.

सवाल 3 – ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 – दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.

सवाल 4 – दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 – दूरबीन का अविष्कार गैलिलियो द्वारा किया गया था.

सवाल 5 -आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.

सवाल 6 – ऐसा कौन सा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन जाता है?
जवाब 6 – तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.

Disclaimer-

‘ज़ी राजस्थान’ इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Source link

One Comment

  1. Hey there! Do you know if they make any plugins to help
    with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very
    good results. If you know of any please share. Appreciate it!
    I saw similar text here: Warm blankets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button