The Great Indian Kapil Show पर छलके सनी-बॉबी के आंसू! सक्सेस पर देओल ब्रदर्स ने कही ये बात

Headlines Today News,

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी और मस्ती का डोज लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल बतौर गेस्ट बनकर आए थे. सनी देओल और बॉबी देओल ने कपिल शर्मा की टीम के साथ खूब मौज-मस्ती की और अपनी फिल्मी जर्नी के कई किस्से भी शेयर किए. लेकिन फिर हंसते-हंसते दोनों भाईयों के शो पर आंसू छलक आए. आइए, यहां जानते हैं आखिर क्यों सनी देओल और बॉबी देओल कॉमेडी शो पर इमोशनल हो गए थे. 

सनी-बॉबी के छलके आंसू

द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर सनी देओल और बॉबी देओल ने फिल्मी करियर के साथ कई पर्सनल किस्से भी शेयर किए. फिर सनी-बॉबी ने 2023 में मिली सक्सेस पर बात की, जिसके बाद दोनों भाईयों की आंखों में आंसू आ गए. दरअसल, सनी, बॉबी और धर्मेंद्र तीनों के लिए साल 2023 शानदार बीता था. धर्मेंद्र को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए खूब प्यार मिला, सनी की गदर 2 और बॉबी की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही बचा दिया था. इसी पर बात करते हुए बॉबी ने कहा- ‘भइया को 22 साल के इंतजार के बाद हिट मिली और मेरी भी फिल्म इसी साल हिट हो गई. पापा इस बात से बहुत खुश हैं. वो तारीफ करते हैं. सनी देओल ने भी जब साल 2023 में मिली सक्सेस पर बात की तो छोटे भाई बॉबी की आंखों से आंसू आ गए और वह रोने लगे. बॉबी की आंखों में आंसू आने के बाद सनी की भी आंखें नम हो गईं.’ 

फिल्म नहीं, दूरदर्शन से डेब्यू…परिणीति चोपड़ा को थ्रोबैक वीडियो में गाता देख फैंस हैरान

बातों-बातों में बहू को दिया क्रेडिट!

सनी देओल ने बातों-बातों में साल 2023 में मिली सक्सेस का क्रेडिट बहू को दे दिया. सनी ने खुलकर तो नहीं कहा लेकिन उनके शब्दों से जाहिर हो रहा था. सनी का कहना था- ‘हमारी फैमिली 1960 से फिल्मों में है, हमने कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन साल 2023 जैसा साल नहीं देखा. हम सब कुछ अच्छा कर रहे थे लेकिन बात नहीं बन रही थी. लेकिन पिछले साल से माहौल ही बदल गया जबसे मेरे बेटे करण की शादी हुई. हमारे घर में हमारी बहू आई. एक बेटी आई.’ 

Kartik Aaryan ने ‘चंदू चैंपियन’ पर दिया अपडेट, डबिंग स्टूडियो से फोटो शेयर कर बोले- ‘बस थोड़ा-सा…’
 

Source link

One Comment

  1. Good day! Do you know if they make any plugins to assist with Search
    Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank for some
    targeted keywords but I’m not seeing very good success.

    If you know of any please share. Cheers! You can read
    similar text here: Eco product

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button