Team India : आउट ऑफ फॉर्म Hardik Pandya के सपोर्ट में उतरा भारतीय दिग्गज, कहा – वर्ल्ड कप में खास…

Headlines Today News,

Yuvraj Singh Backs Hardik Pandya : पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा ऑलराउंडर और उपकप्तान हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है. उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या का समर्थन करते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट में कुछ ‘विशेष’ करेंगे. अमेरिका और वेस्टइंडीज की साझा मेजबानी में 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय मजबूत टीम का चयन किया है, जबकि चार रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ ट्रेवल करेंगे. इस मेगा इवेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा.

युवराज ने दिया बयान

युवराज सिंह ने आईसीसी को दिए एक बयान में हार्दिक पांड्या को लेकर बात की. भारत के उपकप्तान हार्दिक लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं. हालांकि, युवराज टी20 वर्ल्ड कप में इस ऑलराउंडर के प्रभाव को लेकर आश्वस्त हैं. वर्ल्ड कप 2007 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य युवराज ने कहा, ‘अच्छी चीज यह है कि चयन हो चुका है. चयनकर्ताओं ने देखा कि खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है और फिर आईपीएल की फॉर्म पर गौर किया. सिर्फ आईपीएल की फॉर्म पर नहीं.’

अगर IPL की फॉर्म देखें तो… 

युवराज ने यह माना कि हार्दिक का मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने कहा, ‘आप अगर सिर्फ आईपीएल की फॉर्म देखते तो हार्दिक ने अच्छा नहीं किया है. भारत के लिए उसके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए, उसने भारत के लिए जो किया है, यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम में है. मुझे लगता है कि उसकी गेंदबाजी महत्वपूर्ण होने वाली है और उसकी फिटनेस भी महत्वपूर्ण होगी.’ इस ICC टूर्नामेंट में भारत की ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी युवराज ने अपनी राय व्यक्त की.

रोहित के साथ… 

भारत के बल्लेबाजी क्रम में युवराज चाहते हैं कि रोहित और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करें, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर रोहित और जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए.’ युवराज ने आगे कहा, ‘विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है और वह उसका स्थान है और इसके बाद आपके पास चौथे नंबर पर सूर्या (सूर्यकुमार यादव) हैं और इसके बाद आपके पास कुछ बड़े विकल्प हैं.’ युवराज का साथ ही मानना है कि शिवम दुबे टीम में जगह बनाने के हकदार थे, लेकिन उन्हें रिंकू सिंह और शुभमन गिल के लिए बुरा लग रहा है जो रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. 

गिल-रिंकू को लेकर दिया बयान 

युवराज ने कहा, ‘शुभमन गिल और रिंकू सिंह के लिए थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहा. अगर मैं रिंकू की बात करूं तो भारत के लिए वह अच्छी फॉर्म में था और उसने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले कुछ वर्षों में मुझे उसकी बल्लेबाजी में काफी सुधार नजर आता है.’ इस दिग्गज ने आगे कहा, ‘उसके और शुभमन के लिए बेशक दुर्भाग्यशाली रहा, ढेरों रन बनाए, पिछले साल भारत के लिए सबसे अधिक शतक बनाने वाला खिलाड़ी और फिर बाहर हो जाना. जैसा कि मैंने कहा कि यह वर्ल्ड कप टीम चुनने की प्रकृति है और मुझे यकीन है कि जब भी मौका उपलब्ध होगा तो इन्हें सबसे पहले मिलेगा.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button