T20 World Cup 2024 Richard Kettleborough umpire for india vs australia super 8 match

IND vs AUS Super 8 Match: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 में पहला सुपर 8 मुकाबला अफगानिस्तान से है. इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंटी लूसिया में 24 जून को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आई है जो कि भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए रिचर्ड केटलबोरो को अंपायर चुना है.

दरअसल रिचर्ड केटलबोरो वही अंपायर हैं जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अंपारिंग कर चुके हैं. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में हरा दिया था. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. रिचर्ड अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के सुपर 8 मुकाबले में अंपायरिंग करेंगे. लिहाजा सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.

टीम इंडिया विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा की टीम लगातार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. इस मुकाबले में केटलबोरो अंपायर थे. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. उसे ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराया था. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 तक पहुंची है. यहां उसका तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से है.

बता दें कि टीम इंडिया ने ग्रुप मैचों में पाकिस्तान, यूएसए और आयरलैंड को हराया था. उसका कनाडा से भी मैच होना था. लेकिन वह बारिश की वजह से कैंसिल हो गया. अब भारतीय टीम सुपर 8 मैच खेलेगी. उसका अफगानिस्तान से मैच है, जो कि गुरुवार को बारबाडोस में खेला जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश से मैच है. यह मुकाबला एंटीगुआ में 22 जून को होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच सेंट लूसिया में आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें : Team India Coach: IPL में मचा चुका है तबाही, यह खिलाड़ी है गौतम गंभीर का खास! भारत के लिए जल्द कर सकता है डेब्यू

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button