T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे ये 2 विस्फोटक बल्लेबाज, चंद गेंदों में पलट देते हैं मैच का रुख

Headlines Today News,

T20 World Cup 2024: विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगुर्क और मैथ्यू शॉर्ट एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी होंगे. 22 साल के मैकगुर्क ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके जैक फ्रेजर मैकगुर्क को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास टॉप तीन स्थानों के लिए डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श पहले से हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे ये 2 विस्फोटक बल्लेबाज

बल्लेबाजी ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 14 में से नौ टी20 मैच खेले हैं. इनमें से पांच में उन्होंने पारी का आगाज किया और पिछले दो सीजन में वह बिग बैश लीग भी खेल चुके हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने सुझाव दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप में एक रिजर्व साथ लेकर जाएंगे लेकिन अब वे मैथ्यू शॉर्ट के साथ जैक फ्रेजर मैकगुर्क को भी ले जा रहे हैं. 

पांच जून को पहला मैच खेलेगा ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज रवाना होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को त्रिनिदाद में 28 और 30 मई को नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं. ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल प्लेऑफ खेलने के बाद टीम से जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया को पांच जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ पहला मैच खेलना है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में खतरनाक खिलाड़ी मौजूद 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है. कप्तान मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों उनके पास हैं. वॉर्नर और मैक्सवेल का हालिया फॉर्म आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं रहा है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर पड़ सकती है. वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है.

ट्रॉफी हासिल करने के लिए इस चीज से रहना होगा सावधान

ऑस्ट्रेलिया के लिए सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौजूद सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. जब वे 2022 में घरेलू मैदान पर अपने टी20 वर्ल्ड कप खिताब की रक्षा में उतरे, तो ऑस्ट्रेलिया के पास वही ताकत थी जिसने उसे 2021 में ट्रॉफी दिलाई. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी हार के कारण वो नेट रन रेट के मामले में पिछड़ गए. अगर ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी हासिल करनी है तो उसे इससे सावधान रहना होगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button