Sunil Lahri on Nitesh Tiwari Ramayana not convinced with Ranbir Kapoor and Sai Pallavi
Sunil Lahri on Ramayana Cast: नितेश तिवारी की रामायण लंबे समय से चर्चा में है. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में और सई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी. शूटिंग सेट से राम-सीता के लुक में उनकी फोटोज भी वायरल हुई थीं. अब रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का रोल निभा चुके सुनील लहरी ने कास्टिंग को लेकर रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान टाइमस की खबर के मुताबिक, सुनील लहरी ने कहा- ‘पोस्टर में मुझे उनका लुक पसंद आया. ये बहुत अच्छा है और जैसा कि वो स्मार्ट हैं, वो रोल में परफेक्ट दिखेंगे. लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे.’
”एनिमल के बाद राम के रूम में स्वीकार कर पाना मुश्किल”
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको ऐसे किसी एक्टर को लेना चाहिए जिसकी कोई इमेज या बैगेज न हो. ये अच्छे से वर्क करता. रणबीर फैमिली बड़ी लिगेसी के साथ ग्रेट एक्टर हैं. मुझे यकीन है कि वो जस्टिस करेंगे. लेकिन ये लोगों के परसेप्शन की बात है जिसे आप बदल नहीं सकते. उन्हें अपनी पुरानी परफॉर्मेंस को खत्म करना होगा और इसके साथ बाहर आना होगा. खासतौर पर एनिमल जैसी फिल्म करने के बाद अब लोगों के लिए उन्हें राम के रोल में देख पाना काफी मुश्किल होगा.’
”सई पल्लवी को लेकर कन्वेंस नहीं”
वहीं सई पल्लवी को लेकर उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि वो एक्ट्रेस के तौर पर कैसी हैं, मैंने उनका कभी काम नहीं देखा है. लेकिन लुक्स की बात करूं तो मैं बहुत कन्वेंस नहीं हूं. मेरे दिमाग में सीता बहुत खूबसूरत हैं और परफेक्ट लुकिंग चेहरा है. मुझे नहीं लगता है कि सई के चेहरे में वो परफेक्शन है. इंडियन माइंडसेट की बात करें तो सभी देवियां बेहद सुंदर हैं. ये एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी होना चाहिए. मुझे नहीं पता कि वो इस एक्ट्रेस को कैसे इतना अट्रैक्टिव बनाएंगे कि रावण उसके प्यार में पड़े.’
ये भी पढ़ें- ‘हमें उनसे अच्छा टीम ओनर नहीं मिल सकता…’, Shah Rukh Khan के फैन हुए क्रिकेटर हर्षित राणा
Source link Headlines Today Headlines Today News