Sohaib Chaudhary Video Nazia Elahi Khan said slapping Kangana Ranaut is Jihadi mentality
Kangana Ranaut Slapping Case: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कंगना थप्पड़ कांड की चर्चा अब पाकिस्तान में भी होने लगी है. पाकिस्तानी यूट्यूबर के सोहैब चौधरी के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय मुस्लिम लड़की ने कुलविंदर कौर ‘जिहादी’ कहा है.
भारतीय मुस्लिम लड़की और वकील नाजिया इलाही खान ने सोहैब से कहा कि जिस तरह से सीआईएसफ कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मारा इससे साफ हो जाता है कि उसकी जिहादी मानसिकता है. नाजिया ने कहा कि सीआईएसएफ ने उस अपराधी मानसिकता वाली लड़की के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. यह अपराध माफी के योग्य नहीं है, अगर इस मसले में इसको माफ किया जाता है तो ऐसी और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं.
मोदी के कार्यकाल में रोजगार
दरअसल, पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर सोहैब चौधरी नाजिया इलाही के साथ भारत के चर्चित मुद्दों पर बात कर रहे थे. इस दौरान सोहैब ने मोदी 3.0, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने समेत तमाम मुद्दों पर बात की. बेरोजगारी के प्रश्न का जवाब देते हुए नाजिया ने कहा कि कांग्रेस के पिछले 10 साल के कार्यकाल में महज 27 मिलियन लोगों को रोजगार मिला है, जबकि पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल में 80 मिलियन से अधिक लोगों को रोजगार मिला है.
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी
नाजिया इलाही खान ने कहा कि पीएम मोदी ने अगले 100 दिनों का होमवर्क तैयार कर लिया है. पहले आदेश में उन्होंने कहा कि 3 करोड़ जरूरतमंद लोगों को पक्का घर बनाकर दिया जाए. नाजिया ने कहा कि मोदी के इसी कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने वाला है. पीएम मोदी ने विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है, उसको हम पाकर रहेंगे. जिस तरह से भारत में निवेश हो रहा है, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए कि भारत दुनिया की बड़ी इकोनॉमी बनने वाला है.
Source link Headlines Today Headlines Today News