Sidhi Lok Sabha Chunav Result: सीधी में बीजेपी- कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी, जानिए इस बार कौन किसपर पड़ेगा भारी
Headlines Today News,
Sidhi Lok Sabha Chunav Result: इस बार देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल यानि की कल होगी, इसमें सीधी लोकसभा सीट भी शामिल है. इस सीट से बीजेपी (BJP) ने इस बार राजेश मिश्रा पर दांव लगाया है, जबकि कांग्रेस (Congress) ने दिग्गज नेता पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं इस सीट के पिछले चुनावों के नतीजों के बारे में.
वोटिंग और रिजल्ट
सीधी लोकसभा सीट पर पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इसके बाद पूरे देश के साथ ही सीधी के रिजल्ट भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
2019 का रिजल्ट
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सीधी से भारतीय जनता पार्टी की रीती पाठक विजयी हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय सिंह राहुल को 2,86,534 वोटों से हराया था. हालांकि रीती पाठक साल 2023 के विधानसभा चुनाव में ये MLA कैंडीडेट थी और चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी, ऐसी स्थिति में सीधी लोकसभा सीट खाली हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Balaghat Lok Sabha Chunav: बालाघाट में फिर खिलेगा कमल या आएगा पंजा, कल जनता करेगी फैसला
2014 का रिजल्ट
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने रीति पाठक पर दांव लगाया था और इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी. रीती पाठक को कुल 4,75,678 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 3,67,632 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
बदल गए प्रत्याशी
सीधी लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो साल 2009 से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. साल 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी की रीति पाठक यहां से सांसद चुनी गई थी. हालांकि बीजेपी ने उन्हें 2023 में विधायक पद का प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद वो चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी, ऐसी स्थिति में लोकसभा सीट खाली हो गई थी, ऐसे में अब बीजेपी ने यहां पर प्रत्याशी बदल दिया है और कांग्रेस ने भी अजय सिंह की जगह पूर्व मंत्री कमलेश्नर पटेल पर दांव लगाया है. ऐसे में इस बार यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, बीजेपी की लगातार दो बार जीत की वजह से इस पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, हालांकि नतीजे आने के बाद ही तय होगा की ये सीट किस पार्टी के खाते में गई.