Sharmajee Ki Beti Trailer Out Tahira Kashyap directed movie release date watch on amazon prime video

Sharmajee Ki Beti Trailer: भारत के सबसे पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग  वाली स्लाइस ऑफ़ लाइफ कॉमेडी फिल्म शर्माजी की बेटी  का एक ज़बरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है. अप्लॉस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, और सैयमी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं, उनके साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म शर्मा की जी बेटी को 28 जून के दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अलग-अलग परिवारों से आने वाली मध्यवर्गीय महिलाओं की अनेक पीढ़ीयों की कहानी के भीतर आकांक्षाओं, सपनों और समझदार बनने के पलों को दर्शाती है.

रिलीज हुआ ‘शर्मा जी की बेटी’ का ट्रेलर

फिल्म शर्मा की जी बेटी के ट्रेलर को अमेजॉन प्राइम वीडियो के X पर लॉन्च किया गया. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘पांच आपस में गुंथी जिंदगियां, पांच सशक्त महिलाएं, नियति से बंधी पाँच खूबसूरत कहानियां.’ इस ट्रेलर को देखिए-

‘शर्माजी की बेटी’ के ट्रेलर में दिखाया गया कि तीन महिलाएं कैसे अपने अलग-अलग जीवन को एक-दूसरे से जोड़ती है. सभी का सरनेम ‘शर्मा’ है लेकिन सभी की अपनी-अपनी परेशानी हैं. इस फिल्म की लेखिका और निर्देशक ताहिरा कश्यप खुराना ने कहा, ‘शर्माजी की बेटी  मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. यह फिल्म मेरे लिए केवल इसलिए खास नहीं है क्योंकि यह मेरे निर्देशन की पहली फिल्म है.

उन्होंने ये भी कहा, ‘इस फिल्म ने मुझे मेरे दिल के बहुत करीब रहने वाले विषय – महिला सशक्तिकरण – को और भी बेहतर ढंग से जानने का मौका दिया है. यह हल्की-फुल्की, व्यंगात्मक कहानी मध्यम वर्ग की महिलाओं के रोज़मर्रा के संघर्षों, जीत और विविध अनुभवों को प्रस्तुत करती है. हर किरदार मेरी खुद की यात्रा के एक हिस्से को दर्शाता है, जो इसे बेहद व्यक्तिगत बना देता है.’

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Pre Release Event: कल्कि के इवेंट में छाई दीपिका पादुकोण, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बॉडीकॉन ड्रेस में लूट ली महफिल



Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button