shan masood hit wicket and run out on single ball still upmire gave not out t20 blast 2024

Shan Masood Run Out: क्रिकेट का खेल अजीब नियमों से भरा पड़ा है. अब पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद (Shan Masood) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें रन आउट होने के बाद भी आउट करार नहीं दिया गया. दरअसल इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट 2024 क्रिकेट लीग में यॉर्कशायर और लंकाशायर का मैच खेला जा रहा था, जिसमें शान मसूद शॉट लगाने से पहले अपनी विकेट से जा टकराये थे. मगर जब पाकिस्तान टीम के टेस्ट कप्तान एक ही गेंद पर हिट विकेट और फिर रन आउट भी हो गए तो भला उन्हें आउट क्यों नहीं दिया गया.

यॉर्कशायर पहले बल्लेबाजी कर रही थी, जिसके 15वें ओवर में जैक ब्लेथरविक गेंदबाजी कर रहे थे. शान गेंद पर स्कूप शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन इस चक्कर में वो विकेट से जा टकराए. ऐसे में उन्हें हिट-विकेट इसलिए आउट नहीं दिया गया क्योंकि अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और नो-गेंद पर कोई बल्लेबाज हिट-विकेट आउट नहीं हो सकता. मगर नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े जो रूट दौड़ पड़े, लेकिन शान मसूद आधी पिच तक दौड़े थे तभी वो रन आउट हो गए. चूंकि नो-गेंद पर बल्लेबाज रन-आउट हो सकता है, फिर भी शान मसूद को आउट करार ना दिए जाने पर यह मामला तूल पकड़ रहा है.

क्यों आउट नहीं हुए शान मसूद?

चूंकि शान मसूद साफ-साफ रन आउट हो गए थे, लेकिन ICC के नियम 31.7 ने उन्हें बचा लिया. यह नियम कहता है कि यदि बल्लेबाज किसी गलतफहमी की वजह से क्रीज़ छोड़ देता है, तब अंपायर गेंद को डेड-बॉल करार दे सकता है. शान मसूद को इसी नियम का फायदा मिला है क्योंकि जब उन्होंने क्रीज़ छोड़ी, तब तक गिल्लियां हिट-विकेट के कारण बिखर चुकी थीं. जब अंपायर ने उन्हें हिट-विकेट आउट नहीं दिया, तब शान कंफ्यूजन में थे कि वे आउट हैं या नॉट-आउट, फिर भी वो रन दौड़ने के लिए अपनी क्रीज़ से बाहर आ गए थे. इसी गलतफहमी ने शान मसूद को आउट होने से बचाया है.

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप, तो तानाशाही पर उतर आया पाकिस्तान; वरिष्ठ पत्रकार को हो सकती है जेल



Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button