Rohit Sharma: डेक्कन चार्जर्स से शुरू हुआ सफर.. मुंबई को 5 बार बनाया चैंपियन, रोहित के लिए आज का दिन स्पेशल

Headlines Today News,

Rohit Sharma IPL 2024: पहले आईपीएल यानी 2008 में डेक्कन चार्जर्स से इस लीग में कदम रखने वाले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. आईपीएल 2024 पंजाब किंग्स के खिलाफ वह बड़ा मकान हासिल कर लेंगे. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. मुंबई की टीम 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की चैंपियन बनी. हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया.

रोहित खेलेंगे 250वां IPL मैच

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है. उनका यह आईपीएल इतिहास में 250वां मुकाबला होगा. इसके साथ ही वह इस लीग इतिहास के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने 250 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं. रोहित से पहले धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने अब तक 256 मैच खेल लिए हैं, दूसरे नंबर पर 249 मैचों के साथ रोहित शर्मा हैं.

डेक्कन चार्जर्स की जीत में शामिल रहे रोहित

रोहित की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ की थी. डेक्कन के साथ उनका कार्यकाल तीन साल का रहा. रोहित एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली उस टीम का हिस्सा थे, जिसने आईपीएल 2009 के फाइनल में आरसीबी को हराकर ट्रॉफी जीती थी. डेक्कन ने आईपीएल 2011 मेगा-ऑक्शन में रोहित को फिर से साइन करने की कोशिश की लेकिन ऐसा कर नहीं पाए.

फिर मुंबई ने खरीदा…

मुंबई इंडियंस ने रोहित पर 9.2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की और तब से मौजूदा सीजन तक लगातार रिटेन कर रही है. उनके करियर में बड़ा बदलाव तब आया जब आईपीएल 2013 के दौरान मुंबई ने एक बड़ा निर्णय लिया. रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित कप्तान नियुक्त किया. रोहित तब टीम इंडिया के लिए लगातार नहीं खेल रहे थे. रोहित ने बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में टीम को ट्रॉफी भी दिलवा दी. आईपीएल 2013 के बाद उन्हें भारत की 2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button