RO-ARO पेपर लीक मामले में STF को मिली बड़ी सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार – India TV Hindi
Headlines Today News,
UP RO-ARO Paper Leak Case: यूपी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था। RO-ARO पेपर लीक मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही थी। अब यूपी STF को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी STF ने प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरओ/एआरओ परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने की वजह से शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी।
लखनऊ से किया अरेस्ट
जिन चार आरोपियों को STF ने अरेस्ट किया है उनके नाम हैं- डा0 शरद सिंह पटेल, अभिषेक शुक्ला, कमलेश कुमार पाल, अर्पित विनीत यषवंत। चारों आरोपियों में क्रमश: पहले दो यूपी के लखनऊ से हैं और बाद के दोनों प्रयागराज से हैं। इन आरोपियों को लखनऊ पब्लिक स्कूल, वृन्दावन योजना के पास स्थित कालिन्दी पार्क के सामने से 20 अप्रैल को शाम 6.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
क्या- क्या हुआ बरामद
इनके पास से निम्नलिखित वस्तुओं को बरामद किया गया है।
- 01 अदद प्रश्न-पत्र समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023
- दो लाख दो हजार चार सौ पचास रुपये
- 9 अदद मोबाईल फोन
- 2 अदद आधार कार्ड
- 1 अदद वर्ना कार नम्बर यूपी 32 केजेड 1579 रंग काला
- 1 अदद ईकोस्पोर्ट कार नम्बर यूपी 70 ईएम 6624 रंग सफेद
पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ
पेपर लीक कराने वाले अभियुक्त डा0 शरद सिंह पटेल अपने गैंग के लोगों के साथ अपने फ्लैट के आस-पास मीटिंग करने वाला है, इस बात की सूचना एसटीएफ को मिली। जिसके बाद एसटीएफ टीम ने ज्ञात स्थान पर पहुंचकर उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 41/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी में दाखिल किया गया है। आरोपियों से और घटनाओं और इनके गैंग द्वारा पेपर लीक व प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्य गैंग के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Train के कोच में लगा AC कितने टन का होता है?