RCB vs RR: अपने मुंह मियां मिट्ठू बने विजय माल्या, विराट कोहली पर किया कमेंट, भड़क उठे फैंस
Headlines Today News,
RCB vs RR IPL 2024 Eliminator: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में फैंस रोमांच के तीसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं. आरसीबी या आरआर के बीच मैच के बाद किसी एक टीम की आईपीएल से विदाई होनी है. इस रोमांच के बीच आरसीबी के पुराने मालिक विजय माल्या अंतरआत्मा से एक आवाज निकली, जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. विजय माल्या से साल 2019 में आरसीबी का मालिकाना हक छीन लिया गया था. लेकिन अब आरसीबी के लिए उनका पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.