RCB: IPL इतिहास का सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी, पूर्व भारतीय ओपनर ने RCB स्टार की सरेआम लगाई क्लास

Headlines Today News,

Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वह आईपीएल 2024 में 8 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 36 रन निकले हैं. इससे ज्यादा रन तो कई गेंदबाज बना चुके हैं. अब उनके इस घटिया प्रदर्शन पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने उन्हें जमकर लताड़ा है. इस पूर्व दिग्गज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

पार्थिव पटेल ने क्या लिखा?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके पार्थिव पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘ग्लेन मैक्सवेल…वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी हैं…#आईपीएल2024…’ उनके इस पोस्ट पर कई यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं. कई मैक्सवेल के सपोर्ट में लिख रहे हैं तो कई उनकी खराब बल्लेबाजी पर लिख रहे हैं.

fallback

मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी

आईपीएल 2024 की शुरुआत से अभी तक 8 मैच खेल चुके मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी है. इस दौरान वह तीन बार बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं. वहीं, 36 रन के अब तक के टोटल स्कोर में उन्होंने एक मैच में 28 रन बनाए थे. यह रन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने तीसरे मैच में बनाए थे. उनका अब तक का स्कोर 0, 3, 28, 0, 1, 0, 4 रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी मैच में भी वह सिर्फ 4 रन बना सके थे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button