RCB वेंटिलेटर से निकली पर अब भी ICU में, अजय जडेजा ने कसा तंज, बेंगलुरु टीम की बताई बड़ी कमजोरी

Headlines Today News,

Ajay Jadeja Statement: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ‘वेंटिलेटर’ से बाहर निकाल दिया है, लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) पर जीत के बावजूद टीम अब भी ‘आईसीयू’ में है. शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 38 गेंदें बाकी रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की.

अजय जडेजा ने RCB पर कसा तंज

फाफ डु प्लेसिस (64) और विराट कोहली (42) ने पावरप्ले में 92 रनों की साझेदारी की, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इसके बाद लगातार विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर बिना विकेट के 92 रन से छह विकेट पर 117 रन हो गया और एक समय गुजरात की अप्रत्याशित जीत की उम्मीद बंध गई थी. अजय जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं, आखिर में क्या हुआ, लेकिन मौका है. वे वेंटिलेटर से बाहर हैं लेकिन वे अब भी आईसीयू में हैं.’

जडेजा ने बताई RCB की कमजोरी

अजय जडेजा ने कहा,‘विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद हम आज के मैच को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन असली काम गेंदबाजों ने किया, एक ऐसा पहलू जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पारंपरिक रूप से संघर्ष करती रही है.’ अजय जडेजा ने कहा, ‘गेंदबाजी विभाग ने अब उनके लिए योगदाना देना शुरू कर दिया है और हम सीजन के अंत के बारे में बात कर रहे हैं, यही वह बिंदु है जहां से जीत की वास्तविक संभावना में गति आती है.’

गावस्कर ने की सिराज की तारीफ

दूसरी तरफ महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने RCB की जीत के बाद कहा कि मोहम्मद सिराज का आत्मविश्वास और कभी हार नहीं मानने वाला रवैया उनकी असली ताकत है. पावरप्ले में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाते हुए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा जिससे गुजरात टाइटंस की टीम शनिवार को 19.3 ओवर में सिर्फ 147 रन ढेर हो गई.

सिराज ने खुद को देश के लिए समर्पित किया 

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘हर बार जब आप मोहम्मद सिराज को देखते हैं, तो आप जानते हैं कि वह अपनी जान लगा देगा. उस समय को याद करें जब उसके पिता का निधन हो गया था, जब वह ऑस्ट्रेलिया में था. वह खेलता रहा. बहुत से लोग वापस जाना चाहेंगे क्योंकि आपके माता-पिता आपको बहुत प्यारे होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उसे अहसास हुआ कि भारत के लिए खेलना महत्वपूर्ण था. इसके अलावा, उस स्तर पर उसकी जगह पक्की नहीं थी. एक स्थापित खिलाड़ी शत प्रतिशत चला गया होता.’

गाबा टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की

गावस्कर ने कहा, ‘और याद रखें कि उन्होंने उस गाबा टेस्ट मैच में कितनी शानदार गेंदबाजी की थी. स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी को आउट करना, जब वह 55 रन पर था… तो यह मोहम्मद सिराज की असली ताकत है, आत्मविश्वास और मैदान पर कभी हार नहीं मानने वाला रवैया.’ (PTI से इनपुट)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button