RCA से चौंप स्टेडियम से जुड़े दस्तावेज गायब: लेन-देन से संबंधित डॉक्युमेंट्स भी नहीं मिले; एडहॉक कमेटी अध्यक्ष बोले- पूर्व कार्यकारिणी ने गड़बड़ की, कानूनी जांच करवाएंगे – Jaipur Headlines Today News

RCA की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष जयदीप बिहानी ने पूर्व कार्यकारिणी पर चौंप गांव में बनने वाले स्टेडियम को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- नए स्टेडियम के निर्माण और RCA के भुगतान से संबंधित कई महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स गायब हैं। इसमें पूर्व

.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का खेल परिषद से एमओयू खत्म होने के बाद फरवरी माह में RCA पर ताले लगा दिए गए थे। लेकिन, RCA की एडहॉक कमेटी ने खेल परिषद के साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस को मंगलवार शाम फिर से खुलवाया। इस दौरान जब दस्तावेजों और अकाउंट्स रिकॉर्ड की जांच की गई। तो बड़ी संख्या में एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब मिले। जिसके बाद एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी में भाजपा विधायक जयदीप बिहानी और धनंजय सिंह को सदस्य बनाया गया है।

सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी में भाजपा विधायक जयदीप बिहानी और धनंजय सिंह को सदस्य बनाया गया है।

एकाउंट्स डिपार्टमेंट में मिली गड़बड़ी

बिहानी ने बताया कि आरसीए की एडहॉक कमेटी की अनुशंसा के बाद एसदस्यों और क्रीड़ा परिषद के अधिकारियों की देखरेख में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ताले खुलवाए गए थे। लेकिन, इस दौरान एकाउंट्स डिपार्टमेंट में जयपुर में बनाए जा रहे चौंप स्टेडियम निर्माण और भुगतान से संबंधित महत्वपूर्ण रिकॉर्ड नहीं मिला। जिसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कर्मचारियों से भी जानकारी मांगी गई। लेकिन उनके पास भी यह रिकॉर्ड नहीं था। ऐसे में अब खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को इस पूरे मामले की रिपोर्ट देकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RCA द्वारा जयपुर दिल्ली - हाईवे दिल्ली हाईवे स्थित चौंप में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। (प्रस्तावित नक्शा)

RCA द्वारा जयपुर दिल्ली – हाईवे दिल्ली हाईवे स्थित चौंप में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। (प्रस्तावित नक्शा)

बोले- ऐसी गड़बड़ियों की वजह से भंग हुई थी कार्यकारिणी

बिहानी ने कहा- पुरानी कार्यकारिणी ने काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर रखे हैं। जिनकी जांच होना बेहद जरूरी है। उनकी इन्हीं गड़बड़ी और घोटाला की वजह से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था। ऐसे में पुरानी कार्यकारिणी के सभी फसलों का भी रिव्यू किया जा रहा है। ताकि राजस्थान के क्रिकेट और खिलाड़ियों के भविष्य को और बेहतर बनाया जा सके।

बता दें कि इसी साल के फरवरी महीने में क्रीडा परिषद ने एक दिन की मोहलत देते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर ताले जड़ दिए थे। इस दौरान कई कर्मचारी अकाउंट्स और विभिन्न दस्तावेजों की शिफ्टिंग करते हुए भी नजर आए थे।

पढ़ें ये खबर भी…

400 करोड़ से बन रहे क्रिकेट स्टेडियम की होगी जांच:21 दिन में 3 बड़े फैसले लेगा आरसीए; वैभव गहलोत के कार्यकाल की छानबीन शुरू

राजस्थान की राजनीति में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) एक बार फिर चर्चा में आ गया है। एसोसिएशन के चेयरमैन वैभव गहलोत इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में अब अगले 21 दिनों में राज्य सरकार और खेल विभाग आरसीए के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने वाले हैं। खेल विभाग के स्तर पर आरसीए के बीते तीन वर्षों के काम-काज की जांच भी जल्द ही करवाई जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button