RCA चुनाव का जल्द होगा ऐलान!: 5 जून को एडहॉक कमेटी की बैठक में होगा फैसला, जून में मिल सकती है नई कार्यकारिणी – Jaipur Headlines Today News

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का ऐलान जल्द हो सकता है। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 5 जून को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की बैठक होगी। जिसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख पर मंथन किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई ज
.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के परिणाम कमेटी के बाद 5 जून को एडहॉक कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कमेटी के सभी सदस्यों से राजस्थान में होने वाले टूर्नामेंट और RCA चुनाव प्रक्रिया पर मंथन करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति बनने के बाद चुनाव की तारीख पर फैसला होगा।
डूंगरपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुशील जैन ने कहा कि प्रदेशभर के जिला क्रिकेट संघ यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का आयोजन हो। ताकि प्रदेशभर में रुकी क्रिकेट गतिविधियों का सुचारू रूप से फिर से संचालन हो पाए। क्यों कि एडहॉक कमेटी के पास पर्याप्त फंड नहीं है। जिससे RCA की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन नहीं हो पा रहा है। जिसका नुक्सान प्रदेश के खिलाड़ियों को उठाना पड़ रहा है।
जून में प्रस्तावित है RCA चुनाव
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन भंग होने के बाद एडहॉक कमेटी का गठन हुए लगभग 2 महीने का वक्त बीत गया है, जबकि एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 90 दिन का ही होता है। ऐसे में जून महीने के आखिरी सप्ताह तक (28 जून पहले तक) एडहॉक कमेटी को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर नई कार्यकारिणी का गठन करना होगा। ऐसे में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के साथ ही राजस्थान क्रिकेट में सियासी पारा बढ़ सकता है।