Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण तावड़ा, तैयार रहें…आगामी 2 से 3 दिन में तापमान पहुंच सकता है 46 डिग्री पार
Headlines Today News,
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए लोग छाछ, लस्सी के साथ अन्य शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. वहीं राजस्थान में मौसम को लेकर विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया, ”आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री बढ़ोतरी होने, आज पश्चिमी राज में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने, हीटवेव/लू की संभावना है. 17-18 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री दर्ज होने Severe Heatwave की प्रबल संभावना है.17-19 मई के दौरान शेखावटी क्षेत्र व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व हीटवेव/लू चलने की संभावना है.”
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक ये साफ है की राजस्थान में गर्मी के तेवर कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. ये हाल जब है जब राजस्थान में नौतापा शुरू नहीं हुआ है.
क्या है नौतपा?
जिस वक्त सूरज अधिक आग उगलता है, उस समय बहुत तेज गर्मी पड़ती है. इस तरह के साल में 9 दिन होते हैं, जिसमें सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है. इससे सूर्य की गर्मी अधिक महसूस होने लगती है, जिसको नौतपा कहा जाता है. नौतपा का अर्थ है 9 दिन भीषण गर्मी.
कब शुरु होगा नौतपा?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, 25 मई से सुबह लगभग 3 बजकर 16 मिनट पर सूर्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जहां 8 जून को सुबह 1 बजकर 16 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र में आएंगे.