Rajasthan Weather Update:गर्मी की मार से राजस्थान का बुरा हाल,प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट
Headlines Today News,
Rajasthan Weather Update:राजस्थान में इस वक्त गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.वहीं दूसरी तरफ कहीं-कहीं बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है.प्रदेश में कई जिलों में बादल छाए हुए हैं.
प्रदेश में बारिश का असर देखने को नहीं मिल रहा है,बारिश होने के बाद भी प्रदेश की धरती आग उबलती हुई देखी जा सकती है.प्रदेश में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है.
फतेहपुर एवं क्षेत्र में गर्मी के तेवर दिनो दिन तीखे और सख्त होने से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. बीते कल के मुकाबले आज तापमान में एक डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है. क्षेत्र में सूर्यदेव की प्रचण्डता एवं रुद्र रुप के चलते सुबह से देर शाम तक तेज गर्मी का असर बना रहता है.
भीषण गर्मी के आलम के साथ साथ गर्म हवाओं के कारण चल रही लू के प्रकोप से बचने के लिए कुलर पंखों के सहारे बैठ कर गर्मी एवं निजात पाने के जुगत करते रहते है. किंतु कूलर पंखे भी गर्म हवा देने पर मजबूर बने हुए हैं. दोपहर को सूर्यदेव की प्रचण्डता से भीषण गर्मी का असर ज्यादा रहने की वजह से बाजार एवं प्रमुख सडक मार्गो पर सन्नाटा सा पसरा रहता है.
वहीं सांझ ढलने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकलते है किंतु उसके बाद भी गर्म हवाओं का सिलसिला बना रहता है .कृषि अनुसंधान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.आसमान से आग बरस रही है.लोग सड़कों से बाहर नहीं निकल रहे.ऐसा लग रहा है मानों गर्मी का कर्फ्यू लग गया हो.जयपुर,जोधपुर,उदयपुर,चुरू में समेत तमाम जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है.सबसे ज्यादा चूरू में 45 डिग्री के आसपास तापमान पहुंच गया है.
प्रमुख शहरों का तापमान
जयपुर—-42°
श्रीगंगानगर—-41.6°
चुरू—-44.6°
जोधपुर—-40.6°
बीकानरे—-42°
जैसलमेर—-41.4°
उदयपुर—-41°
कोटा—–43.4°
मौसम केंद्र जयपुर ने,आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री और बढ़ने ,अधिकांश स्थानों पर हीटवेव व कहीं Severe Heatwave चलने की संभावना जाताया है. 23-24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभागों में तापमान 45-48 डिग्री दर्ज होने व Severe Heatwave की प्रबल संभावना है.
राज. हीटवेव/लू (Red Alert) :21 मई
आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री और बढ़ने ,अधिकांश स्थानों पर हीटवेव व कहीं Severe Heatwave चलने की संभावना। 23-24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभागों में तापमान 45-48 डिग्री दर्ज होने व Severe Heatwave की प्रबल संभावना।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 21, 2024
यह भी पढ़ें:शहर में रात नहीं दिन में जलती है स्ट्रीट लाइटें,आयुक्त को सौंपा ज्ञापन