Priyanka Gandhi Vadra: थाईलैंड क्यों गई थीं प्रियंका गांधी? अमित शाह के आरोपों पर खुद दिया जवाब
Headlines Today News,
Priyanka Gandhi Vadra Thailand Trip: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली और अमेठी के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. चुनावी जनसभा छोटी हो या बड़ी. डोर टू डोर कैंपेन हो या कुछ और वो हर जगह कांग्रेस के मन की बात अपने ही अंदाज में बयां कर रही हैं. इस बीच उनकी थाईलैंड यात्रा को लेकर हो रही बयानबाजी पर जवाब देते हुए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उलटा एक सवाल पूछ लिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए उनके इस आरोप का जवाब दिया की कांग्रेस परिवार केवल चुनाव के दौरान ही अमेठी और रायबरेली का दौरा करता है. इस आरोप पर प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये बात भी सच नहीं है.’
थाईलैंड ट्रिप पर शाह से पूछा सवाल
दरअसल पार्टी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए प्रचार करने के दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के विदेश दौरे पर भी सवाल उठाया था. उसे लेकर किए गए पलटवार में प्रियंका वाड्रा ने कहा, ‘अमित शाह जी बहुत जानकारी रखते हैं, खासकर महिलाओं की, वो कहां जा रही हैं? किससे मिल रही हैं. मैं अपनी बेटी से मिलने थाईलैंड गई थी ना कि छुट्टियां मनाने. हां मैं थाईलैंड गई थी. मगर अमित शाह जी ये बतायें कि उनको ये जानकारी कैसे मिली? जब वो सारी जानकारी रखते हैं तो झूठ क्यों बोलते हैं? मेरी बेटी थाईलैंड में थी, मैं उससे मिलने गई तो इसका जिक्र भी सार्वजनिक सभा में कर दिया.
अमित शाह ने क्या कहा था?
आपको बताते चलें कि अमित शाह ने 20 अप्रैल को राजस्थान के भीलवाड़ा में कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका हर तीन महीनों में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं. शाह ने ये भी कहा था – ‘प्रियंका गांधी चुनाव के बीच में थाईलैंड में छुट्टी मनाकर आई हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 साल से दीपावली की छुट्टी तक नहीं ली है.’