Pratapgarh News: समर्थन मूल्य पर चल रही सरसों और चने की खरीद, साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा का हुआ ऑनलाइन भुगतान
Headlines Today News,
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सब्जी मंडी में समर्थन मूल्य पर चल रही सरसों और चने की खरीद में किसान जहां बड़ी मात्रा में सरसों लेकर आ रहे हैं. तो वहीं चने का समर्थन मूल्य बाजार भाव से कम होने के कारण कोई भी किसान चने लेकर अभी तक नहीं पहुंचा है.
समर्थन मूल्य खरीद केंद्र प्रभारी परमेश्वर गुर्जर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए बीते 1 अप्रैल से बगवास फल सब्जी मंडी में खरीद केंद्र शुरू किया गया था. इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया की गई थी. जिसमें चने के लिए 8 किसानों ने और सरसों के लिए 480 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था.
सरकार की ओर से 5650 प्रति क्विंटल सरसों और 5440 रुपए प्रति क्विंटल चने का समर्थन मूल्य तय किया गया था. लेकिन कृषि उपज मंडी में चने का भाव वर्तमान में 5800 प्रति क्विंटल चल रहा है. जिसके कारण एक भी किसान समर्थन मूल्य पर चने बेचने के लिए खरीद केंद्र पर नहीं लाया. वहीं दूसरी ओर सरसों के भाव अच्छे मिलने से अभी तक 307 किसानों की 6505 क्विंटल सरसों तोली जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: कहीं भीषण गर्मी का कहर तो कहीं ठंड का एहसास
किसानों को इसके एवज में 3 करोड़ 67 लाख रुपए का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा चुका है. आज भी बड़ी संख्या में किसान अपनी सरसों लेकर खरीद केंद्र पर पहुंच रहे हैं. गुर्जर ने किसानों से अपील की है कि गेहूं, चने की समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है. किसान अपनी उपज को बेचने के लिए पंजीयन अवश्य करवाएं.