PHED का AEN-UDC 30 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप: जयपुर एसीबी ने एईएन ब्रजकिशोर और यूडीसी सुरेश को रिश्वत लेते किया रंगे हाथों ट्रैप – Jaipur Headlines Today News
जयपुर एसीबी की टीम ने आज जलदाय विभाग के एईएन और यूडीसी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में पीड़ित से ले चुके हैं 20 हजार रुपए। ट्रैप की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार दोनों सरकारी कर्मचारियों के आवास व अन्य ठिकानों
.
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार पानी का कनेक्शन देने के लिए दोनों आरोपी पीड़ित से 30हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे। पीड़ित ने इस सम्बंध में एसीबी मुख्यालय को शिकायत दी जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। शिकायत सही पाये जाने पर एसीबी की टीम ने आज दोनों कर्मचारियों को पीएचईडी कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी ने एईएन ब्रजकिशोर विभाग में लगे हुए यूडीसी सुरेश को यह राशि लेते हुए पकड़ा। पीड़ित पर दोनों काफी समय से पैसा लेने का दबाव बना रहे थे। पैसा नहीं होने के कारण आरोपी पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार कर उसे धमका रहे थे कि पैसा नहीं दिया तो वह पानी का कनेक्श नजारी नहीं करेंगे। बार-बार दोनों सरकारी कर्मचारियों में धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने एसीबी मुख्यालय को इस की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर एसीबी की टीम एक्टिव हुई और एक्शन प्लान कर आज दोनों को पैसा लेते हुए पकड़ा।
डीजी एसीबी रवि प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार दोनों सरकारी कर्मचारियों के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च की जा रही हैं। एक पानी के कनेक्शन के लिए ये लोग किस तरह से आमजन को परेशान करते हैं। जबरन उन से धमकी के आधार पर पैसा मांग कर उन्हे मानसिक और आर्थिक नुकसान देते हैं।