PBKS vs CSK: धोनी आए और क्लीन बोल्ड हो गए, जानिए सीजन में पहली बार किसने लिया थाला का विकेट?
Headlines Today News,
MS Dhoni Golden Duck IPL 2024: एम एस धोनी, आईपीएल 2024 का एक ऐसा नाम जिसकी मैदान पर एंट्री से शोर थमता तक नहीं. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए सीजन के 53वें मैच में माही फैंस तब सन्न रह गए, जब धोनी बल्लेबाजी के लिए तो आए लेकिन पहली ही बॉल पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. पंजाब किंग्स के पेसर ने धोनी के सामने पहली ही गेंद स्लोवर यॉर्कर फेंकी, जिसका माही के पास कोई जवाब नहीं था और गेंद सीधा स्टंप्स में जा घुसी. इस विकेट के साथ ही CSK और धोनी फैंस के चेहरे मायूस हो गए. माही को पहली बार इस सीजन में किसी गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया.
— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2024