PBKS vs CSK: चेन्नई की सुपर जीत, पंजाब को हराकर टॉप-4 में की वापसी, जडेजा के साथ छा गए तुषार और सिमरजीत
Headlines Today News,
Chennai Super Kings beats Punjab Kings: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने टॉप-4 में वापसी कर ली है. चेन्नई ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 28 रन से जीत हासिल की. पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन पर रोक दिया. लो स्कोर को देखकर ऐसा लगा कि पंजाब की टीम आसानी से मैच को जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए पंजाब को 20 ओवर 9 विकेट पर 139 रन ही बनाने दिया.
मैच में छा गए रवींद्र जडेजा
चेन्नई की जीत के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे. उन्होंने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल किया. जडेजा ने 26 गेंद पर 43 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 165.38 का रहा. इसके बाद गेंदबाजी में जडेजा ने 4 सिर्फ 20 रन दिए. उन्होंने 3 विकेट भी लिए. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम ने टॉप-4 में वापसी कर ली है. वह सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स को पछाड़कर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
हार का क्रम टूटा
पंजाब के खिलाफ इस जीत के साथ ही चेन्नई ने उसके खिलाफ हार के क्रम को तोड़ दिया. पिछली बार सीएसके ने 2021 में पंजाब को हराया था. उसके बाद लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने हुईं. पंजाब ने पिछले मैच में चेन्नई को उसके घर में हराया था. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने उस हार का बदला ले लिया है.