NSUI ने फूंका शिक्षामंत्री का पुतला: राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- मदन दिलावर को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री, वरना प्रदेशभर में करेंगे आंदोलन – Jaipur Headlines Today News

NSUI नए विधानसभा के बाहर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाकर विरोध जताया।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को जयपुर में विधानसभा के बाहर NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया। NSUI कार्यक

.

NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने आदिवासियों के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया है। जिससे न सिर्फ राजस्थान बल्कि, देश के प्रत्येक आदिवासी और सभी समाज के लोगों में आक्रोश है। इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तुरंत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त कर देना चाहिए। भाटी ने कहा कि आज इसी मांग को लेकर हमने विधानसभा के बाहर शिक्षा मंत्री का पुतला फूका है। अगर अब भी सरकार नहीं जागी और शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हम प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे।

बता दें कि शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने BAP नेताओं की ओर से खुद को हिंदू नहीं मानें जाने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि ‘जो पार्टी देश और समाज को तोड़ने की गतिविधियां शुरू करें। उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। BAP के नेता खुद को हिंदू नहीं मानते हैं तो उनके डीएनए की जांच करा लेंगे। हमारे यहां कुछ लोग वंशावली देखते हैं, उनसे भी चेक करवाया जाएगा। इसके बाद से ही उनके बयान के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button