Noida Traffic Advisory: नोएडा में एलिवेटड रोड पर मरम्मत, कई रूट डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

Headlines Today News,

Noida Traffic Diversion: नोएडा (Noida) में एलिवेटेड रोड के एक पार्ट की मरम्मत शुरू कर दी गई, इसकी वजह से सोमवार से यह हिस्सा गाड़ियों के लिए बंद रहेगा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि अगले 45 दिन तक सेक्टर-18 से सेक्टर-61 तक एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का काम चलेगा. मरम्मत के पहले चरण में सेक्टर-18 से NTPC तक काम चल रहा है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. अगर आप भी नोएडा में रहते हैं. नौकरी या अन्य काम से घर से निकलने वाले हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि कौन से रास्ते खुले हैं और कौन से बंद हैं.

– सेक्टर-18 से एलिवेटिड रोड का इस्तेमाल करके सेक्टर 60 की ओर जाने वाली गाड़ियां एलिवेटिड रोड के नीचे से निठारी, सैक्टर 31, 25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड चौक होकर जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी एक्सरसाइज से तमतमाया ड्रैगन, साउथ चाइना सी में ड्रिल कर वॉशिंगटन को चेताया

– अट्टापीर/राय रेजीडेन्सी चौक से होकर जाने वाली गाड़ियां डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर जा सकेंगी.

– डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर 4/19 से यू-टर्न लेकर राय रेजीडेन्सी चौक से होकर जाने वाला ट्रैफिक स्टेडियम चौक, सेक्टर 12, 22, 56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक होकर जा सकेगा.

– फिल्मसिटी से सेक्टर 18 एलिवेटिड रोड का इस्तेमाल करके जाने वाली गाड़ियां, महामाया फ्लाई ओवर से पहले लेफ्ट टर्न करके सेक्टर 37 सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर अपनी मंजिल तक जा सकेंगी.

– ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एलिवेटिड रोड का इस्तेमाल करके जाने वाली गाड़ियां महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- 20 रुपये फीस, पद्मश्री से सम्मानित; कौन हैं डॉ MC डावर, जिनसे PM मोदी ने की मुलाकात

– कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18 एलिवेटिड रोड का इस्तेमाल करके जाने वाली गाड़ियां महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर अपनी मंजिल की ओर जा सकेंगी.

– स्टेडियम चौक, मोदी मॉल से शशिचौक की ओर जाने वाली गाड़ियां सेक्टर 31, 25 चौक से लेफ्ट टर्न करके सर्विस रोड होकर इस्कॉन मन्दिर के सामने से यू-टर्न करके जा सकेंगी.

ये भी पढ़ें- भारत के सितार-तानपुरा को मिला GI टैग, महाराष्ट्र के मिरज शहर की दुनिया में चर्चा

हालांकि, ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी गाड़ियों को पास कराया जाएगा. ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर कॉल कर सकते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button