Nepal Currency Row: नेपाल के 100 के नोट से भारत में मची खलबली, जयशंकर बोले- सारे पड़ोसी तो…
Headlines Today News,
India-Nepal Currency: नेपाल ने अपने देश में 100 रुपये की नई मुद्रा छापने का ऐलान किया है, जिस पर भारत के कई इलाकों की तस्वीरें छापी जाएंगी. ये इलाके हैं- कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख. ये तीनों ही इलाके भारत का हिस्सा हैं. अब इस पर विदेश मंत्री ने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते संभालने में आने वाली परेशानियों के बारे में बताया.
जयशंकर ने कहा कि पड़ोसी देशों से डील करते वक्त अकसर राजनीतिक पेचीदगियों से निपटना पड़ता है. एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, ‘कई बार पड़ोसियों से निपटने में राजनीति भी आ जाती है. इस दौरान अपने और उनके हित में संतुलन बनाना पड़ता है.’ उन्होंने यह भी चेताया कि भारत के प्रति सभी पड़ोसी देशों का सकारात्मक रवैया नहीं हो सकता. जयशंकर ने ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया, जब बयान भारत विरोधी रहे. उन्होंने बयान में कहा, ‘अगर आप श्रीलंका जाएंगे तो आपको सरकारी अफसरों और लोगों के प्रतिकूल बयान मिल जाएंगे.’