Munjya box office collection day 14 sharvari vagh Abhay verma film earned double from budget

Munjya Box Office Collection Day 14: शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ थिएटर्स में छा गई है. पहले दिन से ही फिल्म हर रोज करोड़ों का बिजनेस कर रही है. रिलीज के 14 दिन बाद भी ‘मुंज्या’ का तूफानी कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दो हफ्तों में फिल्म ने अपने बजट से भी दोगुना नोट कमा लिए हैं. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वीकेंड पर फिल्म की कारोबार बढ़ा और फिल्म अब भी तीन-चार करोड़ कमा रही है. 13वें दिन भी ‘मुंज्या’ ने 3 करोड़ रुपए कमाए थे और अब चौदवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं.


बजट से दोगुना कमा चुकी ‘मुंज्या’
‘मुंज्या’ ने 14वें दिन अब तक 1.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 66.61 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मुंज्या’ का बजट 30 करोड़ रुपए है और अब फिल्म ने बजट से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई कर ली है.

चंदू चैंपियन की रिलीज का नहीं हुआ असर
बता दें कि पिछले हफ्ते 14 जून को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन भी रिलीज हुई थी. हालांकि कार्तिक की फिल्म का ‘मुंज्या’ के कारोबार पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा.

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब के करीब
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी ‘मुंज्या’ खूब कमा रही है. दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के करीब है. बता दें कि ‘मुंज्या’ वर्ल्डवाइड अब तक 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

शरवरी वाघ की पहली हिट
शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जिसमें उनके साथ अभय वर्मा लीड रोल में हैं. ‘मुंज्या’ के जरिए शरवरी ने अपनी पहली हिट दी है. फिल्म में मोना सिंह और सत्यराज भी अहल रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: कई बार हुई रिजेक्ट, 14 फिल्मों में किए एक-दो सीन… ‘मिर्जापुर’ फेम रसिका दुग्गल ने सुनाई आपबीती, इंटीमेट सीन पर कही ये बात



Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button