Mamta Banerjee ready to campaign for Priyanka Gandhi in Wayanad By Wayanad by election

Wayanad by-election: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने जा रही हैं. इसी के साथ उन्होंने राजनीती में उतरने का औपचारिक एलान कर दिया है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करेंगी. 

लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. हालांकि, अब वो कांग्रेस के लिए प्रचार करेगी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ममता बनर्जी प्रियंका गाधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.

प्रियंका गांधी को दिया था ये सुझाव 

सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी प्रियंका गांधी के लिए प्रचार करने की इच्छुक हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल दिसंबर में गठबंधन की बैठक के दौरान ये सुझाव भी दिया था कि उन्हें वाराणसी से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए.

 वायनाड से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि नियम के अनुसार उन्हें की एक सीट को छोड़ना था. आइए में उन्होंने परिवार के गढ़ रायबरेली को बरकरार रखने के फैसला किया था, जिसके बाद अब वायनाड में उपचुनाव हो रहे है. प्रियंका गांधी यहां से उपचुनाव लड़ रही है. राहुल गांधी ने यहां से 3.6 लाख वोटों के अंतर से दूसरी बार जीत हासिल की थी.

सूत्रों ने बताया कि अधीर रंजन चौधरी के पार्टी से इस्तीफे के बाद TMC और कांग्रेस के बीच सब ठीक हो गया है. वो इस बार बहरामपुर सीट से चुनाव हार गए थे. इसके अलावा उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है.  ऐसे में अब ममता बनर्जी प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने की इच्छुक है. 

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: ‘NEET एग्जाम से एक दिन पहले लीक हुआ पेपर’, मास्टरमाइंड अमित आनंद का कबूलनामा

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button