Mahant Raju Das React on Ayodhya DM Clash and Said This is Trailer watch 2027 Election ANN

UP Headlines Today News: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के दौरान मंत्रियों के सामने ही जिलाधिकारी नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास के बीच कथित तौर पर भिड़ंत की खबर सामने आई थी. हालांकि अब ABP न्यूज की खबर की पुष्टि खुद महंत राजूदास ने की है. मीडिया के कैमरों के सामने आए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने सिलसिलेवार तरीके से दो कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में DM से हुई झड़प का ब्योरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने गनर छीने जाने की बात भी बताई.
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या के प्रभारी कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही से समय लेकर अधिकारियों की मनमानी की शिकायत करने गया था. इसके साथ ही महंत राजू दास ने कहा है कि समाजवादी मानसिकता के अधिकारी हैं, मैं समीक्षा में अपनी बात कहने गया था. उन्होंने कहा कि मेरा गनर ले लिया और मेरी हत्या की जा सकती है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब आपके कार्यकर्ता पीटे जाएंगे, कोतवाली में मारे-पीटे जाएंगे और उनकी सुनवाई नहीं होगी तो यही होगा. ये तो अभी ट्रेलर है, साल 2027 में देखियेगा, क्या होता है. बताया जा रहा है कि महंत राजू दास का यह बयान आज की घटना से पहले का है और इसी बयान पर डीएम भड़के हुए थे.
बता दें कि महंत राजू दास अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से समय लेकर हार पर अपना फीडबैक देने पहुंचे थे. वहीं इस दौरान वहां पर DM अयोध्या नीतीश कुमार भी मौजूद थे. डीएम नीतीश कुमार महंत राजू दास के चुनाव के दौरान प्रशासन के खिलाफ दिये बयानों से बेहद नाराज थे और इसी के चलते उन्होंने महंत राजू दास के साथ बैठने से इनकार किया. इसके बाद मंत्रियों की मौजूदगी में इन दोनों में तीखी झड़प भी हुई और फिर इस झड़प के बाद महंत राजू दास के साथ आए गनर को वापस जाने को कहा गया.
OYO होटल में मिला कपल का शव, चेकआउट के समय मंजर देख कर्मचारी के उड़े होश
Source link Headlines Today Headlines Today News