LSG vs KKR: सुनील नरेन ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, दिग्गज ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हुई धमाकेदार एंट्री

Headlines Today News,

IPL 2024, LSG vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 98 रनों से हरा दिया. बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) पर 98 रन से जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के राजस्थान रॉयल्स (RR) के समान 16 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +1.453 है, जो राजस्थान रॉयल्स (RR) से ज्यादा है.

IPL 2024 में कहर मचा रहे सुनील नरेन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) पर 98 रन की जीत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार क्रिकेटर सुनील नरेन का बहुत बड़ा रोल रहा है. सुनील नरेन ने इस मैच में गेंद और बल्ले के साथ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है. सुनील नरेन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ 39 गेंदों में 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली. सुनील नरेन ने 207.69 की स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 6 चौके और 7 छक्के उड़ाए. सुनील नरेन ने इसके बाद ऑफ स्पिन गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए एक विकेट हासिल किया. 

सुनील नरेन ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड

सुनील नरेन ने इस मैच में आयूष बदौनी (15) का विकेट लिया. सुनील नरेन के लिए IPL 2024 सीजन सपने जैसा रहा है. सुनील नरेन ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 41.91 की औसत से सबसे ज्यादा 461 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 109 रन रहा. सुनील नरेन IPL 2024 सीजन में सबसे ज्यादा 32 छक्के भी लगा चुके हैं. सुनील नरेन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया है. सुनील नरेन ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 20.79 की शानदार बॉलिंग एवरेज के साथ 14 विकेट झटके हैं.   

दिग्गज ऑलराउंडर्स की लिस्ट में सुनील नरेन की एंट्री

सुनील नरेन ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर एक महारिकॉर्ड बना दिया है. सुनील नरेन एक आईपीएल सीजन में 400 रन बनाने के साथ 10 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के सातवें ऑलराउंडर बन गए हैं. सुनील नरेन इस रिकॉर्ड के साथ महान ऑलराउंडर्स जैक कैलिस और शेन वॉटसन के क्लब में शामिल हो गए हैं. सुनील नरेन से पहले जैक कैलिस, शेन वॉटसन, एंड्रयू साइमंड्स, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल जैसे ऑलराउंडर्स भी एक आईपीएल सीजन में 400 रन बनाने के साथ 10 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button