LIC और Reliance के निवेशकों की हुई मौज, TCS और HUL के इन्वेस्टर्स को लगा फटका – India TV Hindi

Headlines Today News,

बाजार पूंजीकरण- India TV Paisa

Photo:FILE बाजार पूंजीकरण

सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (m-Cap) में बीते सप्ताह 1,47,935.19 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,341.47 अंक या 1.84 फीसदी के लाभ में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई ने प्राथमिक साइट पर प्रमुख व्यवधानों या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच को 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया था।

LIC की वैल्यूएशन 40,163 करोड़ बढ़ी

समीक्षाधीन सप्ताह में एलआईसी की वैल्यूएशन 40,163.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,212.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सप्ताह के दौरान 36,467.26 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार पूंजीकरण 19,41,110.70 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 26,492.61 करोड़ रुपये बढ़कर 7,64,917.29 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक की वैल्यूएशन 21,136.71 करोड़ रुपये बढ़कर 11,14,163.29 करोड़ रुपये रही। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,570.68 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,404.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इन्फोसिस का m-Cap 7,815 करोड़ बढ़ा

इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,815.51 करोड़ रुपये बढ़कर 5,99,376.39 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 4,057.54 करोड़ रुपये बढ़कर 5,44,895.67 करोड़ रुपये हो गई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वैल्यूएशन 2,231.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,576.77 करोड़ रुपये रही। इस रुख के उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 16,588.94 करोड़ रुपये घटकर 13,92,963.69 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर के वैल्यूएशन में 6,978.29 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,46,843.87 करोड़ रुपये पर आ गया।

ये रहीं टॉप-10 कंपनियां

टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

Latest Business News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button