Kota Factory Season 3 Release Date and Platform When and Where To Watch New Episodes Online deets inside
Kota Factory Season 3 Release Date And Platform: टीवीएफ ने इस बार एक के बाद एक लगातार अपने शोज की घोषणा की है. पंचायत सीजन 3 के बाद अब जितेन्द्र कुमार कोटा फैक्ट्री 3 में नजर आने वाले हैं. पंचायत के सीजन 3 को सभी ने बेस्ट बताया और खूब तारीफ की है. अब कोटा फैक्ट्री के सीजन 3 की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है और जीतू भैया की क्लास के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं. दरअसल कोटा फैक्ट्री के पिछले दोनों सीजन दिल छू लेने में कामयाब रहे, यही वजह है कि अब तीसरे सीजन का इंतजार खूब किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर सीजन 3 कब और कहां देखा जा सकता है.
कब और कहां देखें कोटा फैक्ट्री सीजन 3
कोटा फैक्ट्री का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था. तब यह लोगों को खूब पसंद आया तो इसका दूसरा सीजन आया और फिर सीजन 3 की भी घोषणा कर दी गई. कुछ वक्त पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सीरीज का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट बताई है. पोस्टर पर लिखा है कि कोटा फैक्ट्री का सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर 20 जून को देखा जा सकता है. इसे जानने के बाद लोगों का एक्साइटमेंट और बढ़ चुका है.
जीतेन्द्र कुमार ने रिलीज डेट पर दिया था हिंट
कुछ वक्त पहले जितेन्द्र कुमार ने नेटफ्लिक्स इंडिया के पेज पर एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो कोटा फैक्ट्री 3 की रिलीज डेट से संबंधित था. वीडियो में जीतेन्द्र कुमार बोर्ड पर खड़े होकर मैथ्स का सवाल लिख रहे थे. बाद में पीछे मुड़कर उन्होंने पूछा, ‘हां भाई क्या-क्या कमेंट्स आ रहे हैं? इसमें लिखा है, कोटा फैक्ट्री सीजन 3 कब आ रहा है? जीतू भैया कब आ रहे हैं’?
इसके बाद रिलीज डेट बताते हुए जीतेन्द्र कुमार कहते हैं, ‘आ तो मैं रहा हूं और कोटा फैक्ट्री का नया सीजन भी. चलो डेट नोट करो. कोटा फैक्ट्री की रिलीज डेट है जून…इतनी आसानी से थोड़ी बताऊंगा. रिलीज डेट के लिए तुम्हारे लिए बोर्ड पर एक सवाल लिखा है. उसमें तुम्हारा जवाब है. जल्दी पेन उठाओ और सॉल्व करो. जल्दी मिलते हैं अगली क्लास में’.
कोटा फैक्ट्री कास्ट एंड क्रू
कोटा फैक्ट्री के कास्ट एंड क्रू की बात करें तो सीरीज में जीतेन्द्र कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा आलम खान, उर्वी सिंह, मयूर मोरे, अहसास चन्ना, रंजन राज, रेवती पिल्लई आदि दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं. कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के निर्देशक प्रतीश मेहता हैं.
Source link Headlines Today Headlines Today News