Kiran Choudhry joins BJP after putting big allegation on Haryana Congress | BJP में आज आ गईं हरियाणा के पूर्व CM की बहू किरण चौधरी, कल कांग्रेस छोड़ कहा था


नई दिल्ली में बुधवार (19 जून, 2024) को बीजेपी मुख्यालय में किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी के साथ भाजपाई बन गईं.

भाजपा का हिस्सा बनने के बाद किरण चौधरी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए कहा गया, “नई शुरुआत, एक नया प्रभात.”

सोशल मीडिया पोस्ट में किरण चौधरी ने यह भी बताया, “आज सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास और एक भारत, श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के लिए उन्नत क्षेत्र और प्रदेश के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हमारा वचन है कि चौ.बंसीलाल जी के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हरियाणा और क्षेत्रवासियों के हित में सदैव समर्पित रहेंगे.”

मां-बेटी ने इससे एक दिन पहले मंगलवार (18 जून, 2024) को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

दोनों की ओर से बड़ा आरोप लगाया था कि कांग्रेस की हरियाणा इकाई को ‘निजी जागीर’ की तरह चलाया जा रहा है.

सियासी गलियारों में किरण चौधरी का सीधा इशारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर माना जा रहा है.

किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल की पुत्रवधू हैं. फिलहाल वह भिवानी की तोशाम विधानसभा से विधायक हैं.

किरण चौधरी पांच बार विधायक, दो बार पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरियाणा में पूर्व कांग्रेस लेजिसलेटिव पार्टी की नेता रही हैं.

image 9
Published at : 19 Jun 2024 12:12 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
Source link Headlines Today Headlines Today News