Kashmir Terrot Attack: आतंक के डबल अटैक से दहला कश्मीर, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या, पहलगाम में कपल पर बरसाईं गोलियां

Headlines Today News,

Kashmir Terrot Attack: जम्मू-कश्मीर में आज शनिवार को आतंकियों के डबल अटैक से दहल उठा. आतंकियों ने शोपियां में भाजपा से जुड़े पूर्व सरपंच को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरी घटना पहलगाम में सामने आई है. जहां आतंकियों ने जयपुर से घूमने आए कपल पर फायरिंग की. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दोनों जगहों पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां में आतंकियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. दक्षिण कश्मीर में एक घंटे के अंदर यह दूसरा आतंकी हमला था. शनिवार को शोपियां जिले के हरपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पूर्व सरपंच एजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी.

एक अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि पूर्व सरपंच पर आज शाम हरपोरा इलाके में आतंकवादियों ने गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि हमले के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने भी पुष्टि की कि उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था.

पुलिस और सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. इससे पहले अनंतनाग जिले में आतंकियों ने राजस्थान के जयपुर से घूमने आए कपल पर फायरिंग की थी. दोनों को ही गंभीर चोट आई है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button