Jobs Layoffs Indian origin techie laid off in US he is replaced by Indians staying in India
IT industry: आईटी इंडस्ट्री में लंबे समय से नौकरियों पर संकट जारी है. ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते आईटी सेक्टर में हजारों लोगों को नौकरियों से निकाला जा चुका है. कहीं कॉस्ट कटिंग, कहीं रीस्ट्रक्चरिंग तो कहीं सिर्फ कम सैलरी वालों को नौकरी देकर छंटनी की गई है. हालांकि, कभी-कभी छंटनी के दौरान ऐसे रोचक वाकये हो जाते हैं, जिनकी चर्चा चारों ओर होने लगती है. ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय मूल के एक अमेरिकी इंजीनियर के साथ. उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि भारतीयों की नौकरी भारतीय ही खा जा रहे हैं.
Indian software engineer is laid of and replaced by… Indians. 😅 pic.twitter.com/RtlZhU35Fo
— AlphaFo𝕏 (@Alphafox78) June 9, 2024
कंपनी ने कहा- भारत में बैठे लोगों से काम कराना सस्ता
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि उन्हें हाल ही में नौकरी से निकाला गया है. उनके साथ पूरी टीम छंटनी का शिकार हुई है. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी दी गई कि भारत की एक टीम उनकी जगह काम करेगी. यह जानकारी मिलने पर उन्होंने अपनी कंपनी से कहा कि वह भी भारतीय हैं. वह भी सारे काम कर सकते हैं. इसके जवाब में कंपनी ने कहा कि हम आपको इसलिए निकाल रहे हैं क्योंकि नौकरियां अमेरिका से भारत जा रही हैं. अब भारत में बैठे भारतीय ही इस टीम का सारा काम करेंगे. हमें भारतीय टीम से काम कराना सस्ता पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में उस इंजीनियर ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि भारतीय ही हम इन इंडियंस की नौकरियां छीन ले रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 35 लाख से ज्यादा व्यूज, 40 हजार लाइक और सैकड़ों कमेंट आए हैं. इस पोस्ट पर लोग काफी रोचक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपको इंडियन होने की वजह से नहीं निकाला गया है. आपकी जगह जो लोग काम करेंगे वो 90 फीसदी सस्ते पड़ेंगे. अमेरिकी कंपनियां आपको अमेरिकन ड्रीम बेच रही हैं. इसके बाद वो इस सपने को आप से छीन कर किसी और को दे देंगी ताकि वो उस ड्रीम के पीछे भागने लगे.
ये भी पढ़ें
Jobs in India: नौकरियों में संघर्ष कर रहे 86 फीसदी कर्मचारी, नाखुश हैं फिर भी काम में जुटे
Source link Headlines Today Headlines Today News