Jhunjhunu Crime News:युवक के साथतालिबानीबर्बरता, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Headlines Today News,

Jhunjhunu Crime News:राजस्था के झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके में 14 मई को बलोदा गांव में शराब माफियाओं द्वारा गांव के युवक रामेश्वर वाल्मीकि का अपहरण कर बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर देने के मामले में अब शराब माफियाओं द्वारा युवक के साथ बर्बरतापूर्वक की गई मारपीट का दो वीडियो सामने आये हैं.

युवक की बेहरमी से हुई मारपीट के हारण हुई थी मौत
वीडियो में शराब माफिया युवक के पैर बांध कर लाठियों से जमकर मारपीट कर रहे हैं. युवक के हाथ पैर दो युवक पकड़े हुए हैं, जबकि एक युवक लाठी से जमकर मारपीट कर रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक रामेश्वर का शराब माफिया अपहरण कर ले गए थे, जिसके बाद एक हवेली में बेरहमी से मारपीट की.

पैर बांध शराब माफिया कर रहे हैं मारपीट
जिसके कारण युवक की मौत हो गई, जिसके बाद शराब माफिया युवक को उसके घर के सामने डाल कर चले गए थे.इस प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद सूरजगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल निवासी उरीका, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल निवासी बलौदा तथा सतीश उर्फ सुखा मेघवाल निवासी बलौदा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है.

यह भी पढ़ें:Bharatpur Crime News:निकाह के बाद दुल्हे ने रखी ऐसी मांग,बिना दुल्हन लौटी बारात

यह भी पढ़ें:मेष-वृषभ-तुला राशि के जातकों पर खुशियों की बारिश आज, मिथुन-कर्क के पूरे होंगे सपने

यह भी पढ़ें:Video: घूंघट में पहले जयपुर की बींदणियों ने मचाया धमाल, पल्लू लहराकर मचा दिया बवाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button