Janhvi Kapoor has 65 crores home in Mumbai Holiday Home in Chennai Know her Net Worth Property Car Collection Fees
हम जिस स्टार किड और एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जाह्नवी कपूर हैं. जाह्नवी न केवल बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं बल्कि वे एक शानदार लाइफस्टाइल भी जीती हैं.
जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज जान्हवी कपूर की कुल नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये है और वह अपनी हर फिल्मस से लगभग 5-10 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं.
जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर और बहन ख़ुशी कपूर के साथ मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके पाली हिल में रहती हैं।.उन्होंने और उनकी बहन ने कुबेलिस्क बिल्डिंग में यह आलीशान डुप्लेक्स खरीदा था. इस डुप्लेक्स की कीमत 65 करोड़ रुपये है.एक्ट्रेस ने अपने घर के इंटीरियर को सिंपल रखा है. डुप्लेक्स को सजाने के लिए ढेर सारी आर्टवर्क का इस्तेमाल किया गया है. जाह्नवी कपूर ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि घर का सारा आर्टवर्क और पेंटिंग उनकी मां श्रीदेवी ने चुनी थीं.
जाह्नवी के इस डुप्लेक्स में एक प्राइवेट स्विमिंग पूल और ओपन किचन के साथ एक बार एरिया और एक बड़ा ओपन गार्डन भी है.जहां अक्सर कपूर फैमिली पार्टी करना पसंद करता है.
जाह्नवी कपूर का 1.5 एकड़ लैंड पर बना चेन्नई में एक घर भी है. इसे दिवंगत श्रीदेवी ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘चांदनी’ की कमाई से खरीदा था. इस घर का इंटीरियर क्लासी है. पूरे घर में वुडन फ्लोरिंग की गई है. घर को शाही लुक देने के लिए इसे इम्पोर्टिड फर्नीचर और आर्टिस्टिक पीस से डेकोरेट गया है. डाइनिंग एरिया में मार्बल टेबल और लकड़ी की कुर्सी रखी गई है. इस घर को आर्टवर्क और पेंटिंग्स से भी सजाया गया है.
जान्हवी कपूर ने अपने पेट एनिमल्स के लिए एक प्लेरूम भी बनाया है. उनके पास 5 अलग-अलग ब्रीड के डॉग्स हैं. जाह्नवी के पास 2.5 लाख रुपये कीमत का अमेरिकन अकिता ब्रीड का डॉग है. इसके अलावा उनके पास हवानीज़ नस्ल का कुत्ता भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 25000-35000 रुपये का एक यॉर्कशायर टेरियर डॉग है और 15000-30000 रुपये का एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग भी है जान्हवी के पास लैब्राडोर ब्रीड का भी डॉह है, जिसकी कीमत 10000-20000 रुपये है.
जाह्नवी कपूर के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन हैं. वे बॉलीवुड के उन चंद स्टार्स में से एक हैं जिनके पास मर्सिडीज मेबैक है. इंडियन मार्केट में इस शानदार सेडान की कीमत लगभग 1.94 करोड़ रुपये है. उनके पास करीब 95 लाख रुपये की कीमत वाली BMW X5 भी है. इसके अलावा, जाह्नवी कपूर के पास 2.7 करोड़ रुपये की लेक्सस एलएक्स 570, 1.62 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज एस-क्लास और लगभग 67 लाख रुपये की मर्सिडीज जीएलई 250 डी भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर के पास बॉलीवुड की सबसे महंगी वैनिटी में से एक है.
जीक्यू इंडिया के मुताबिक, जाह्नवी ने अपनी लग्जरी वैनिटी पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं. इस वैनिटी में पाइलेट्स मशीन भी है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है.
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही है. इस स्पोर्ट्स रोमांटिक ड्रामा को शरण शर्मा ने निर्देशित किया है. जाह्नवी ने इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर की है.
जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगीं. इसके अलावा भी एक्ट्रेस के पास कईं प्रोजेक्ट हैं.
Published at : 22 Jun 2024 03:06 PM (IST)
Tags :
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Source link Headlines Today Headlines Today News