Jaideep Ahlawat Junaid Khan starrer Movie Maharaj Streaming on Netflix ott

Mahara Streaming on Netflix: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले पॉपुलर एक्टर आमिर खान के बड़े बेटे ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. उस फिल्म का नाम ‘महाराज’ है जिसे काफी समय से रिलीज डेट नहीं मिल पा रही थी. फिल्म महाराज को शुरू से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना था लेकिन इसकी रिलीज डेट पर रोक लगा दी गई थी जिसे अब हटा लिया गया है.

फिल्म महाराज को 21 जून यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स पर ‘महाराज’ स्ट्रीम करने लगी है जिसे अब आप कभी भी देख सकते हैं.

‘महाराज’ की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर शुरू

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘महाराज’ का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘महाराज अब स्ट्रीम कर रही है.’ इसके साथ ही जुनैद खान का हैशटैग करते हुए फिल्म से जुड़े सभी सितारों को टैग किया है.


मल्होत्रा पी सिद्धार्थ के निर्देशन में बनी फिल्म महाराज में जुनैद खान और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. इनके अलावा शालिनी पांडे, शरवरी वाघ भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे. ये फिल्म भारतीय इतिहास के एक किस्से पर आधारित है जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए. लोग इसे इसलिए भी देखना चाहेंगे क्योंकि इसपर जो विवाद बताया जा रहा था आखिर वो किस वजह से है.

‘महाराज’ को लेकर क्या था विवाद?

फिल्म के निर्माताओं पर कुछ संगठन के लोगों ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी जिसमें बताया गया था कि हिंदू धर्म इसकी निंदा करता है क्योंकि इस फिल्म में भगवान कृष्ण के खिलाफ निंदनीय बातें कही गई हैं.

हालांकि, सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. पहले ये फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी लेकिन अब 21 जून को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी के फंक्शन स्टार्ट, सामने आई फैमिली-ससुराल संग डिनर की इनसाइड तस्वीरें



Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button